जनता दरबार में उठी जनता की आवाज, जलजमाव से लेकर भूमि विवाद तक पर दिए गए जांच के आदेश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा । हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित दैनिक जनता दरबार में 12 लोगों की समस्याएं सुनी गईं। मौके पर उपस्थित आम लोगों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी शिकायतें रखीं, जिनमें जल निकासी, भूमि विवाद, फर्जी नियुक्ति और आवास से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।

जलजमाव की शिकायत:
मकुनन्द बीघा गांव, थाना चंडी निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि उनके मकान में नाली का गंदा पानी घुस चुका है, जिससे घर में रहना मुश्किल हो गया है। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने थरथरी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

फर्जी आशा बहाली की शिकायत:
अकबरपुर ग्राम पंचायत राज की मुखिया कविता देवी ने वार्ड संख्या 6 में फर्जी आशा की बहाली की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिलसा प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

भूमि विवाद:
माल बीघा गांव की शैल कुमारी ने आरोप लगाया कि विपक्षी द्वारा उनकी जमीन में तीन फीट अतिक्रमण कर दीवार बनाई जा रही है। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

आवास भूमि की मांग:
हिलसा के गबड़ा मोहल्ला, वार्ड संख्या 9 की बच्ची देवी ने खुद को भूमिहीन बताते हुए आवास हेतु भूमि की मांग की। इस पर हिलसा अंचलाधिकारी को जांच कर उचित कदम उठाने को कहा गया।

अन्य शिकायतों पर भी हुई सुनवाई:
जनता दरबार में अन्य आवेदकों की भी समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जनता दरबार में आम लोगों को अपनी बात सीधे प्रशासन के समक्ष रखने का अवसर मिला और त्वरित समाधान की प्रक्रिया से लोगों में संतोष देखा गया।

Leave a Comment