इस्लामपुर में वृद्धजन, विकलांग और विधवाओं की पेंशन बढ़ी, लाभार्थियों ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार

Written by Sanjay Kumar

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर(अपना नालंदा)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजन, विकलांग एवं विधवाओं की मासिक पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। इसी उपलक्ष्य में इस्लामपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड के सभी पंचायतों—रानीपुर, मोजफरा, चंधारी, आत्मा कोचरा, सकरी, बेले, संडा, पचलोवा, बौरीडीह, बरदाहा और सूढ़ी—के लाभार्थी शामिल हुए।

कार्यक्रम में 400 से अधिक वृद्धजन, विकलांग और विधवाएं उपस्थित रहीं। इस्लामपुर प्रखंड में वर्तमान में लगभग 32,000 लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। इन सभी के बैंक खातों में 10 अगस्त को डीबीटी के माध्यम से बढ़ी हुई राशि भेजी गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन सभागार में सीधा प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया। उपस्थित लाभार्थियों—आशा देवी, मीना देवी, जुलेखा खातून, इश्वरी खातून, शंकुतला देवी, कुंती देवी, रामकिशुन चौधरी समेत अन्य—ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार भी मौजूद थे।

Leave a Comment