अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । आगामी गणेश पूजा को लेकर मंगलवार को चेरो ओपी भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा समितियों, शांति समिति सदस्यों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी बिकेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि गणेश पूजा के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। पंडाल निर्माण में सुरक्षा मानकों का पालन, सीसीटीवी कैमरे लगाने और डीजे बजाने के लिए अनुमति लेने पर जोर दिया गया।
प्रभारी कुमार ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने दशहरा पूजा की तैयारियों की जानकारी भी पूजा समिति सदस्यों से ली।
बैठक में एसआई परीक्षण पासवान, पूर्व मुखिया रामभगवान यादव, राजेश कुमार, गरीवन साव, वीरेंद्र कुमार, सोनू कुमार, राकेश, सोनू व्यास, पंकज, लालू, राजेश सहित कई लोग मौजूद थे।







