दानापुर-राजगीर पैसेंजर में यात्रियों से लूटपाट, विरोध करने पर हमला; तीन घायल

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने यात्रियों को निशाना बनाते हुए लूटपाट की और विरोध करने पर हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। यह घटना वेना स्टेशन और इमलीबीघा हाल्ट के बीच हुई, जब ट्रेन में सूरत से लौट रहे एक ही परिवार के 24 सदस्य बिहारशरीफ जा रहे थे।

पीड़ितों की पहचान सहजादपुर गांव निवासी तिरुपति के परिजनों के रूप में हुई है। घायलों में रिंकू देवी (40 वर्ष), उनका भतीजा रोहित कुमार (23 वर्ष) और अंशु कुमार (22 वर्ष) शामिल हैं। तीनों का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बारे में रिंकू देवी ने बताया कि सात युवक ट्रेन में चढ़कर झगड़ा करने का नाटक करने लगे। जब परिजनों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो बदमाश उलझ गए और इमलीबीघा हाल्ट के पास मौका पाकर दो सूटकेस लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने यात्रियों पर पत्थरबाजी कर दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए।

बताया गया कि लूटे गए सूटकेस में शादी समारोह के लिए लाए गए गहने, महंगे कपड़े और नकदी रखी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी संजय पंडित ने कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पैसेंजर ट्रेनों में स्कॉट ड्यूटी नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Comment