पशु चोरी की घटना से दहशत, पुलिस ने भैंसों को किया बरामद

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी ने इस। थाना क्षेत्र के अस्ता गांव में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने किसान आदर्श कुमार उर्फ लेधा की तीन दुधारू भैंसों की चोरी कर ली। घटना के समय किसान गौशाला के पास ही सोया हुआ था.( सूचना दी।

सूचना मिलते ही थरथरी थाना की पुलिस सक्रिय हो गई और दरोगा दीप नारायण पासवान के नेतृत्व में छानबीन शुरू की गई। पुलिस एवं ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से अगली सुबह ढ़िबरापर गांव स्थित अहरा खंधा इलाके से तीनों भैंसों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

पुलिस का मानना है कि बदमाश संभवतः किसी वाहन की प्रतीक्षा में थे, लेकिन समय पर व्यवस्था नहीं हो पाने या पुलिस की सक्रियता के चलते वे भैंसों को वहीं छोड़कर भाग निकले। इस त्वरित कार्रवाई के लिए ग्रामीणों ने पुलिस की सराहना की है।

हालांकि इस घटना के बाद इलाके के किसानों में पशु चोरी को लेकर भय का माहौल है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने और पशुपालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Leave a Comment