घर पर सोलर पैनल लगाने का मौका: पीएम सूर्य योजना का लाभ कैसे पाएं

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार,बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। नालंदा जिले में पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में विद्युत विभाग द्वारा एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना की प्रगति, उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजना की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बताया कि योजना के तहत घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए 01 किलोवॉट सोलर पैनल लगाने की कुल लागत लगभग 60 हजार रुपये है, जिसमें सरकार द्वारा 30 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार 02 किलोवॉट सोलर पैनल की लागत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है, जिसमें 60 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत अधिकतम 78 हजार रुपये तक का अनुदान देय है।
उन्होंने बताया कि सोलर पैनल के उपकरणों पर 05 वर्ष का मेंटेनेंस तथा सोलर पैनल एवं इन्वर्टर पर 10 वर्ष की वारंटी संबंधित संवेदक एजेंसी द्वारा दी जाती है। वर्तमान में नालंदा जिले में योजना के तहत कुल 1698 उपभोक्ताओं ने आवेदन किया है, जिनमें से 949 उपभोक्ताओं के परिसरों में सोलर पैनल का अधिष्ठापन पूर्ण हो चुका है। इनमें से 909 उपभोक्ताओं को भारत सरकार द्वारा अनुदान राशि भी उपलब्ध करा दी गई है।


उपलब्धियों के आधार पर नालंदा जिला इस योजना के क्रियान्वयन में बिहार राज्य में पटना के बाद दूसरे स्थान पर है। इसी सफलता को देखते हुए भारत सरकार द्वारा नालंदा जिले का चयन सिटी एक्सेलेरेटेड प्रोग्राम (CAP) के लिए किया गया है, जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त संस्था आवेदन से लेकर अनुदान प्राप्ति तक उपभोक्ताओं को सहयोग प्रदान करेगी।
बैठक में यह भी बताया गया कि 01 किलोवॉट सोलर पैनल अधिष्ठापन के लिए केवल 02 पैनल की आवश्यकता होती है, जिनमें प्रत्येक पैनल का क्षेत्रफल 8 फीट x 4 फीट (32 वर्ग फीट) होता है। योजना के तहत सोलर पैनल अधिष्ठापन के लिए बैंकों द्वारा 5.5 प्रतिशत की रियायती दर पर ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके लिए इच्छुक उपभोक्ता पीएम जनसमर्थ पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उपभोक्ता www.pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं तथा टॉल फ्री नंबर 15555 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
योजना के सफल क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से दिनांक 16 जनवरी 2026 को टाउन हॉल, बिहारशरीफ में ‘सौर ऊर्जा अग्रदूत’ सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन कर अपना विद्युत विपत्र शून्य खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले संवेदकों, बैंकों एवं विद्युत कर्मियों को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इस समीक्षा बैठक में विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल नालंदा, विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बिहारशरीफ (शहरी), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment