“आपरेशन सिंदूर से गूंजा देशभक्ति का स्वर: बिहारशरीफ में सुनी गई पीएम मोदी की ‘मन की बात'”

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 122वां प्रसारण रविवार को बिहारशरीफ नगर मध्य मंडल के अध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में पहड़तल्ली स्थित फिटनेस पार्क के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों द्वारा सुना गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए भारतीय सेना के पराक्रम और अदम्य साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट और संकल्पबद्ध है। “हर भारतवासी का यह संकल्प है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना है,” पीएम मोदी ने कहा।

उन्होंने बताया कि ‘आपरेशन सिंदूर’ ने न केवल देशवासियों में गर्व और आत्मविश्वास भरा है, बल्कि यह नए भारत की सुरक्षा और संप्रभुता का प्रतीक बन गया है। इस ऑपरेशन की भावना से प्रेरित होकर बिहार के कटिहार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर समेत कई स्थानों पर नवजात बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया है।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन में सेना की सफलता भारतीय शौर्य के साथ-साथ भारत में निर्मित हथियारों, उपकरणों और तकनीक की शक्ति का प्रमाण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस अभियान के बाद ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी।

इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी ने शहद उत्पादन, भारत में बढ़ रही शेरों की संख्या और अन्य प्रेरणादायक विषयों पर भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री शैलेन्द्र कुमार, जिला मंत्री डॉ. अशुतोष कुमार, जिला मीडिया सह प्रभारी सह पूर्व महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार, नगर महामंत्री राजेश सिंह सिसोदिया, भेषनाथ प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, अन्नोज कुमार, राधे मिश्रा, मिथलेश शर्मा, विकास कुमार, विजय चौधरी, दिलीप शर्मा, अजय पासवान, पिंकू कुमार, गंगा महतो, मुकेश कुमार, भोली पांडेय, श्रवण पासवान, लवकुश पासवान और श्रवण प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment