हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। कल्याण बिगहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को ई-रिक्शा और बैटरी चार्ज के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष (एसएचओ) सुषमा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात कल्याण बिगहा गांव में छापेमारी कर आरोपी विपिन राम को गिरफ्तार किया गया है। वह श्रीराम का पुत्र है।
पुलिस ने ई-रिक्शा के साथ बैटरी चार्जिंग उपकरण भी बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।