देशी राइफल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। हरनौत थाना की पुलिस ने पोआरी गांव से एक देशी राइफल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

उन्होंने बताया कि तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर अशोक कुमार निराला के पुत्र अभिषेक आनंद उर्फ शानू को गिरफ्तार किया गया। मोबाइल फोन और फॉरेंसिक जांच के दौरान पता चला कि 29 मार्च को आरोपी के मोबाइल की गैलरी में एक फोटो मिला था, जिसमें उसके हाथ में एक राइफल दिखाई दे रही थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि यह फोटो उसके घर का ही है।

इस सूचना के आधार पर सदर डीएसपी-2 और साइबर थाना अध्यक्ष के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद हरनौत पुलिस की गश्ती दल के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को पोआरी गांव में छापेमारी की गई, जहां आरोपी को एक देशी राइफल, एक पासबुक, एक स्मार्टफोन और दो एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस छापेमारी दल में हरनौत थाना के दरोगा विकेश कुमार महतो, साइबर थाना के एसआई पंकज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Comment