अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहारशरीफ शाखा द्वारा आईएमए हॉल परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, थायरॉयड और बीएमडी (Bone Mineral Density) की जांच की सुविधाएं दी गईं। शिविर में भाग लेने वाले मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श भी प्रदान किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईएमए परिसर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इसके साथ ही मिशन हरियाली अभियान के अंतर्गत उपस्थित लोगों के बीच औषधीय व छायादार पौधों का वितरण भी किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में एक्यूरेट डायग्नोस्टिक के डॉ. अशोक कुमार (ब्लड शुगर व थायरॉयड जांच), मेडले फार्मा (बीएमडी जांच) और मिशन हरियाली (पौधा वितरण) का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता IMA के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने की, जबकि संचालन सचिव डॉ. अभिषेक और प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. इंद्रजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर शहर के कई प्रमुख चिकित्सक, समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।