विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्रों और वैज्ञानिकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Written by Sanjay Kumar

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय(अपना नालंदा)।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को नालंदा उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सी.एस. आज़ाद ने छात्रों, कृषि वैज्ञानिकों और कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त और प्रदूषण मुक्त बनाने के संकल्प के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच “पर्यावरण संरक्षण” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. बिनोद कुमार, डॉ. एस.एस. सोलंकी, डॉ. ए.पी. सिंह, डॉ. एस.के. चौधरी, डॉ. नीरू, डॉ. राजीव पद्भूषण, डॉ. रामबाबू रमन, डॉ. दिव्या तिवारी, डॉ. आर.के. शर्मा, डॉ. नेहा रानी और डॉ. नेहा सिन्हा सहित कई अन्य शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment