मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर(अपना नालंदा)।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस्लामपुर प्रखंड के पनहर पंचायत अंतर्गत रसूली विगहा गांव में अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति-जनजाति विकास मंच के संयोजक धर्मेंद्र चौहान ने पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए, और उसकी देखभाल कर उसे संरक्षित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ों का संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि बिना पेड़ के शुद्ध जल और वायु की कल्पना भी संभव नहीं है।
धर्मेंद्र चौहान ने पर्यावरण में हो रहे बदलावों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदूषण के कारण न केवल मानव जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि पशु-पक्षियों का भी अस्तित्व संकट में है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़-पौधे लगाएं और उन्हें बचाएं।
इस अवसर पर पप्पू दास, जय राम बिंद, सतीश दास, विनय मांझी, अजय बिंद, श्रीकांत रविदास, नागेश्वर मांझी समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।




