अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से खासगंज मोहल्ले में सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद महानगर अध्यक्ष रिंकू खान ने की।
सदस्यता शिविर में वरिष्ठ राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ा और उपस्थित पुस्तक प्रेमियों को विश्व पुस्तक दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने शायराना अंदाज़ में कहा— “किताबों में बहुत शक्ति होती है, जो किसी नरक को स्वर्ग बना देती है।”
उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को मनाया जाने वाला यह दिवस पुस्तकों के महत्व, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण एवं अध्ययन की आदत को बढ़ावा देने का प्रतीक है। पुस्तकें मानव सभ्यता की आधारशिला हैं।
इसी क्रम में अनिल कुमार अकेला ने खासगंज मोहल्ले के बच्चों को “मनोहर पोती” की पुस्तकें वितरित कर उन्हें अध्ययन के प्रति प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में जिला महासचिव पवन यादव, जिला कोषाध्यक्ष विनोद यादव, पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रुद्राक्ष, युवा मीडिया प्रभारी हिमांशु गुप्ता, मुकेश कुमार मोदी, वैश्य नेता प्रमोद गुप्ता, रंजीत कुमार अकेला, लड्डू यादव, पवन यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।




