भाषाई विविधता और संवाद कौशल पर केंद्रित समर कैंप के दूसरे दिन छात्रों ने सीखे व्यवहारिक प्रयोग

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय बाजार स्थित सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना रेल परिसर में संचालित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय भारतीय भाषा संगम समर कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को छात्र-छात्राओं को संवाद कौशल और सामाजिक व्यवहार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

विद्यालय के प्राचार्य सी. बी. कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न भाषाओं एवं सांस्कृतिक तत्वों से परिचित कराना है। दूसरे दिन के सत्र में विद्यार्थियों को बाजार, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं ऑटो चालकों से संवाद करने का अभ्यास कराया गया, ताकि वे दैनिक जीवन में संवाद कौशल को आत्मसात कर सकें।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को आभासी मिथिला प्रदेश की यात्रा कराई गई, जिसमें संवाद, भाषा और सांस्कृतिक परंपराओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बच्चों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा:

तीसरे दिन: लोक कला के माध्यम से विद्यार्थियों को वाद्य यंत्रों के नाम, देशभक्ति गीत, नृत्य, वरली एवं मधुबनी चित्रकला सिखाई जाएगी।

चौथे दिन: पारंपरिक व्यंजन, फल, सब्जियां एवं मसालों के नाम की जानकारी दी जाएगी।

पांचवें दिन: निर्धारित भाषाओं में देशभक्ति कहानियां, भारतीय सेना से जुड़ी कथाएं, सांस्कृतिक नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे तथा एक प्रेरक फिल्म भी दिखाई जाएगी।

छठे दिन: संबंधित भाषा से जुड़े राज्य का इतिहास एवं भूगोल पढ़ाया जाएगा।

सातवें दिन: छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुतियां देंगे और उन्हें प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट) प्रदान किए जाएंगे।

यह कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल 23 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

Leave a Comment