अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर, राजगीर की वरिष्ठ आचार्य संगीता दीदी जी के सुपुत्र का वैवाहिक समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में राजगीर स्थित कृष्णा पैलेस एवं पांडु पोखर रिज़ॉर्ट में संपन्न हुआ।
समारोह की शुरुआत 16 अप्रैल को मेंहदी, कुमरम एवं मटकोर के कार्यक्रमों से हुई, जो कृष्णा पैलेस में आयोजित किए गए। 17 अप्रैल को हल्दी, संगीत एवं सगाई जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने विवाह समारोह को उत्सवमय बना दिया। मुख्य विवाह समारोह 18 अप्रैल को पांडु पोखर रिज़ॉर्ट में धूमधाम से संपन्न हुआ। बारात रात्रि 8 बजे कृष्णा पैलेस से पांडु पोखर के लिए रवाना हुई।

इस पावन अवसर पर विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशिष्ट बना दिया। पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर, राजगीर से अंजनी दीदी, कल्याणी दीदी, निकिता, रितिका सहित परीक्षा प्रभारी अभय पौदार, सत्य प्रकाश (प्रभारी), मनोरंजन कुमार, संजय कुमार, बृज किशोर राय, अमन कुमार, अनिल द्विवेदी, बस प्रभारी गणेश कुमार, जय भारती बर्मा, ऑफिस इंचार्ज निलेश कुमार एवं डॉ. शैलेश कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त भागलपुर से भूतपूर्व प्रधानाचार्य अमरेश कुमार झा अपने परिवार सहित तथा वर्तमान प्रधानाचार्या ममता जायसवाल भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। सभी ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की।