बकरीद पर्व पर नगर आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, नालों की उड़ाही का कार्य तेज करने का निर्देश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। बकरीद पर्व के मद्देनजर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त दीपक मिश्रा ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि “सभी क्षेत्रों में समुचित सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाए, जिससे त्योहार के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।”

नगर आयुक्त ने मानसून पूर्व नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत नालों की उड़ाही कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि “जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए सभी मुख्य व सहायक नालों की समय पर सफाई आवश्यक है।”

दीपक मिश्रा ने सभी संबंधित अभियंताओं एवं सफाई अधिकारियों को निर्देशित किया कि “नालों की उड़ाही का कार्य युद्ध स्तर पर जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए, ताकि बरसात के मौसम में जल निकासी में कोई बाधा न आए।”

नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि नगर निगम प्रशासन बकरीद के पर्व पर स्वच्छता, जलनिकासी और अन्य मूलभूत सेवाओं को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं।

Leave a Comment