अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। आज बुधवार को नालंदा जिला INDIA गठबंधन द्वारा ट्रेड यूनियनों के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर बिहार बंद के तहत संपूर्ण नालंदा जिला शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहा। बंद को सफल बनाने में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।
इस अवसर पर INDIA गठबंधन के संयोजक एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि — “केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर गरीब, वंचित और कमजोर वर्गों के मताधिकार को समाप्त करने का षड्यंत्र कर रहा है।”
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, भाकपा महासचिव डी. राजा समेत महागठबंधन के सभी शीर्ष नेता इस मसले को लेकर सजग हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। यदि चुनाव आयोग अपना विवादित आदेश वापस नहीं लेता है तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बंद के समर्थन में कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। इस अवसर पर पूर्व विधायक पप्पू खान, पाल बिहारी लाल, डॉ. सत्येंद्र बिंद, हैदर आलम, हुमायूं अख्तर तारीक, सुनील यादव, अनिल महाराज, सुनील साव, दीपक कुमार, मनोज यादव, पप्पू यादव, कल्लू मुखिया, खुर्शीद अंसारी, देबू सिंह, यासिर इमाम, टुपटुप मलिक, वार्ड पार्षद पप्पू खान, शिवकुमार यादव, दिलीप पासवान, विवेकानंद पासवान, विनोद रजक, मोहम्मद महताब आलम, विनोद प्रसाद सहित महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।