अपना नालंदा संवाददाता कतरीसराय। सोमवार को आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारतीय संविधान के निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती प्रखंड क्षेत्र के कमल बिगहा और बरीठ गांव में श्रद्धा व उल्लासपूर्वक मनाई गई। बाबा साहेब की जयंती को लेकर दोनों गांवों में भव्य समारोह का आयोजन किया गया,
जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।बरीठ गांव में आयोजित समारोह में प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें शत-शत नमन करते हुए उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक, वंचितों की आवाज, महान विधिवेत्ता और समाज सुधारक भी थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब मानव नहीं, बल्कि महामानव थे,
जिनका योगदान लोकतांत्रिक, समतामूलक और जागरूक भारत के निर्माण में सदैव अविस्मरणीय रहेगा।थानाध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया कि वे बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करें और उनके पदचिन्हों पर चलकर न केवल देश और राज्य, बल्कि अपने गांव और जिले का नाम भी रौशन करें।
इस अवसर पर मुखिया सम्राट हिमांशु पासवान, मुखिया रामजी पासवान, लोजपा नेता रविरंजन उर्फ पप्पू पासवान, कुन्दन कुमार, आज़ाद पासवान, रंजीत चौधरी, भूषण चौधरी, शंकर रविदास, घुटर चौधरी समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह में सभी ने बाबा साहेब के सामाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।




