अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। 664वें सालाना उर्स-ए-मुबारक के अवसर पर मखदूमुल मुल्के जहां हजरत शेख शर्फुद्दीन यहया मनेरी रहमतुल्लाह अलैहि की मजार शरीफ पर चादरपोशी का आयोजन किया गया। इस पवित्र अवसर पर AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के प्रदेश सचिव एवं बिहारशरीफ विधानसभा सीट से भावी उम्मीदवार शमीम अख्तर के नेतृत्व में नालंदा और नवादा जिलों की टीम के साथ सैकड़ों समर्थकों ने चादरपोशी की।
चादरपोशी के इस कार्यक्रम में नौजवानों में खासा उत्साह देखने को मिला। यह AIMIM की ओर से बिहारशरीफ में पहली बार आयोजित चादरपोशी थी। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की कामयाबी और आने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में पार्टी की सफलता के लिए दुआ मांगी गई। साथ ही मुल्क में अमन-ओ-अमान और भाईचारे की दुआएं भी की गईं।
इस कार्यक्रम में AIMIM के नालंदा जिला प्रभारी कलीम खान, हाफिज रिजवान, मोहम्मद यावर, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद सैफ, मुजाहिद इस्लाम उर्फ रॉकी, मोहम्मद खालिद अनवर, हाफिज साबिर, शमीम वारसी सहित अन्य कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।