रक्षाबंधन पर हसनपुर की छात्राओं ने दृष्टिबाधित बच्चों को बांधी राखी, दी लंबी उम्र की दुआ

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हसनपुर की छात्राओं ने दृष्टिबाधित बच्चों को राखी बांधकर भाई-बहन के स्नेह का संदेश दिया।

विदित हो कि विद्यालय परिसर में 90 दिवसीय आवासीय स्पर्श प्रशिक्षण संचालित हो रहा है, जिसमें कई दृष्टिबाधित बच्चे रहकर शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर छात्राएं — शिवानी कुमारी, सलोनी, पूजा, मुस्कान, संजना, ईशु, अंजली, वर्षा और आराध्या — ने प्रशिक्षु बच्चों रोहित कुमार, सूरज, मनीष, जय कुमार, सतीश, श्रवण, सचिन, निशांत, शत्रुघ्न, दीपक, रिपु, विकास, आकाश, सोनू, मोनू, आयुष, गौतम राधो और गोलू सहित सभी उपस्थित बच्चों को विधिवत टीका, आरती और फूलवर्षा कर राखी बांधी तथा उनकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना की।

इस अवसर पर शिक्षक सह परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुनील कुमार, केंद्र प्रभारी सह बीआरपी नंदलाल कुमार, प्रशिक्षक सुगम्बर एवं मुकेश कुमार, केयरटेकर शांति देवी, रसोइया पूजा देवी और फूलो देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment