राहुल गांधी के 55वें जन्मदिन पर कांग्रेसजनों ने लिया सामाजिक न्याय और विकास का संकल्प

Written by Subhash Rajak

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का 55वां जन्मदिन गुरुवार को बिहारशरीफ स्थित राजेंद्र आश्रम में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने की।

इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने केक काटकर राहुल गांधी के दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना की, साथ ही समाज के वंचित तबकों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने कहा कि “राहुल गांधी नफरत की राजनीति के विरुद्ध देशभर में मोहब्बत और भाईचारे की अलख जगा रहे हैं। हम सभी कांग्रेसजन यह संकल्प लेते हैं कि दलितों, पिछड़ों और वंचितों को उनका हक दिलाने के लिए नालंदा जिले के हर गांव-हर टोले तक पहुंचेंगे और फिरकापरस्त ताकतों का मुकाबला करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की हालिया राजगीर यात्रा से एनडीए खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। “डर के कारण एनडीए घटकदलों द्वारा हमारे दलित नेताओं को अपमानित करने की साजिशें रची जा रही हैं, लेकिन कांग्रेस एक बलिदानी पार्टी है और हम डरने वाले नहीं हैं।”

जिला अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी बिहार में एक सशक्त विकल्प बनकर उभरेगी। “भारत जोड़ो यात्रा” और “रोजगार दो” जैसे आंदोलनों के जरिए युवाओं और आमजन की आवाज को कांग्रेस मजबूती से उठाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सहयोग से नालंदा की सभी सात सीटों पर जीत सुनिश्चित की जाएगी।

इस मौके पर मौजूद मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य डॉ. पद्मश्री जगदीश प्रसाद ने कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जिले की जनसमस्याओं को पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सुझाव आमंत्रित करते हुए जिले के समग्र विकास की रूपरेखा में सहयोग देने का आह्वान किया।

जन्मदिन समारोह में प्रमुख रूप से शामिल नेताओं में नंदू पासवान, कृष्ण दास, राजीव कुमार मुन्ना, अखिलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, विवेक पासवान (युवा कांग्रेस अध्यक्ष), पिंटू यादव, डॉ. फरहत जबी, मंजू देवी, सौरव कुमार, रमेश कुमार, रणधीर रंजन मंटू, दिलीप मंडल, अजीत कुमार, नरेंद्र कुमार शाही, नवीन कुमार सिंह, अवधेश कुशवाहा, संजय चौधरी, अमर आजाद, नजमुल होदा, किशोर कुमार सहित कई अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सोच और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Leave a Comment