राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर नालंदा में पत्रकारिता की विश्वसनीयता और भूमिका पर मंथन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2025 के अवसर पर नालंदा जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिले का केंद्रीय समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। समारोह के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने अपने संबोधन में प्रेस एवं मीडिया की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और सशक्त प्रेस किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूत नींव होती है। प्रेस न केवल जनभावनाओं को अभिव्यक्त करता है, बल्कि शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य भी करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज को तथ्य आधारित जानकारी उपलब्ध कराकर जन-जागरूकता और जिम्मेदार नागरिकता के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस का थीम “Safeguarding Press Credibility Amidst Rising Misinformation” (बढ़ती भ्रामक सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा) निर्धारित किया गया था। जिलाधिकारी ने इस विषय को अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि डिजिटल युग में गलत और भ्रामक सूचनाओं का प्रसार बेहद तेज़ी से हो रहा है, जो प्रशासनिक व्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और लोकतंत्र की मूल संरचना को प्रभावित कर सकता है। ऐसे समय में पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वे तथ्य-जांच, स्रोतों की विश्वसनीयता और प्रमाण-आधारित रिपोर्टिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।


उन्होंने कहा कि नालंदा जिले की कई सफलता की कहानियाँ ऐसी हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलनी चाहिए। उन्होंने पत्रकार बंधुओं से आग्रह किया कि जिले की उपलब्धियों, नवाचारों और सकारात्मक पहलों को देश-दुनिया तक पहुँचाकर नालंदा की प्रतिष्ठा बढ़ाने में सहयोग करें।
कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत ने किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के विस्तार के कारण सूचना प्रसार के तरीके बदले हैं, ऐसे में पत्रकारों को और अधिक सतर्क रहकर सत्य, तथ्यों और प्रमाण आधारित खबरें लोगों तक पहुँचानी होंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भ्रामक खबरें न केवल पत्रकारिता की विश्वसनीयता को नुकसान पहुँचाती हैं, बल्कि आम जनता की सोच को भी प्रभावित करती हैं।
कार्यक्रम में पत्रकार रवि रंजन, राजकुमार मिश्र, रणजीत सिंह, महफूज आलम, राज समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न मीडिया संगठनों के प्रतिनिधि तथा कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment