संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।मातृ दिवस के पावन अवसर पर लायंस क्लब ऑफ नालंदा द्वारा रविवार को एक सराहनीय पहल की गई। नालंदा जिला मुख्यालय स्थित सागर हॉस्पिटल के प्रांगण में आयोजित समारोह में क्लब ने तीन जरूरतमंद और संघर्षशील माताओं को सिलाई मशीन प्रदान कर उनके जीवन में आत्मनिर्भरता की नई उम्मीद जगाई।
इन तीन लाभार्थी माताओं में कल्पना पाठक (आलमगंज, बिहारशरीफ), राधा चौधरी (भैसासुर, बिहारशरीफ) और चांदनी कुमारी (एकंगरसराय, नालंदा) शामिल थीं, जो आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं। सिलाई मशीन प्राप्त कर भावुक हुई इन महिलाओं ने कहा कि यह उनके लिए केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि स्वावलंबन की दिशा में पहला कदम है।
लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रवि शंकर कुमार गुप्ता ने कहा,
“मातृ दिवस पर हम अपनी मां को उपहार तो देते हैं, पर हमने सोचा कि ऐसा उपहार दिया जाए जो उनके जीवन में स्थायी बदलाव ला सके। एक मां को सशक्त बनाने का अर्थ है पूरे परिवार को सशक्त करना।”
कार्यक्रम के दौरान डॉ. पूजा दीप और डॉ. अंजलि कुमारी के करकमलों से लाभार्थियों को सिलाई मशीन सौंपी गई। मंच का संचालन सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां सभी ने मातृत्व और आत्मनिर्भरता के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉ. लायन राजीव कुमार रंजन, डॉ. लायन विरमणी कुमार, डॉ. लायन सुबीर कुमार, सचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन प्रदीप कुमार एवं प्रहलाद कुमार, अजय कुमार निराला, राज रोशन जी, राजकमल प्रसाद, मुकेश कुमार मेहता, धर्मेंद्र कुमार मेहता, एम. आर. सुनील कुमार, दिवाकर सिंह, मोहम्मद कजाफी भाई, सीए सुभाष जी, राकेश कुमार और सुशील कुमार बॉबी सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में तीनों लाभार्थी माताओं ने क्लब के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सिलाई मशीन आत्मनिर्भरता की दिशा में उनकी पहली पूंजी है, जिससे वे अपने परिवार को बेहतर भविष्य दे सकेंगी।




