कारगिल विजय दिवस पर मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सुनील कुमार ने कारगिल पार्क स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

कारगिल युद्ध के वीर जवानों को नमन करते हुए मंत्री ने कहा कि, “आज ही के दिन हमारे साहसी जवानों ने कारगिल की चोटियों पर भारत का तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ाया। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन है।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है, जिसकी एक झलक पूरे विश्व ने हाल के ऑपरेशन सिंदूर में देखी।

श्रद्धांजलि के उपरांत मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत अपने विधानसभा क्षेत्र में कुल चार योजनाओं का शिलान्यास किया। ये योजनाएं स्थानीय नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही बुनियादी समस्याओं के समाधान में सहायक होंगी। प्रमुख योजनाएं इस प्रकार हैं:

  1. वार्ड संख्या-46: दुर्गा स्थान संगत से हटिया होते हुए सोराबी मोड़ तक 26 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य।
  2. वार्ड संख्या-10: टिकुलीपर रहुई रोड से टिकुलीपर तक जाने वाले रास्ते पर ढक्कन सहित 31.47 लाख रुपये की लागत से पीसीसी ढलाई।
  3. वार्ड संख्या-34: आईएएस संजय कुमार के मकान से होकर अनिल पाठक के मकान तक 25.47 लाख रुपये की लागत से नाली एवं पीसीसी सड़क निर्माण।
  4. मीरदाद: प्राथमिक विद्यालय से पुलिया तक 68.72 लाख रुपये की लागत से नाला एवं पथ निर्माण।

जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. सुनील कुमार ने कहा, “अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयासों से बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं।”

इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, तेजस्विता राधा, डॉ. आशुतोष कुमार, रंजू कुमारी, नीरज कुमार डब्ल्यू, जिला महामंत्री शिवरतन प्रसाद, अमरेश कुमार, राजू माहुरी, सोनू कुमार हिंदू, अनुग्रह नारायण, अमरकांत भारती, मणिकांत पासवान, विपीन कुमार, रजनीश कुमार, अविनाश कुमार, संदीप कुमार, ललन कुमार, खुशबू कुमारी, ललिता देवी, गोपाल चौरसिया, धीरज पाठक, रंजीत रंजन, प्रशांत भदानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment