अगस्त क्रांति दिवस पर ‘शंखनाद’ साहित्यिक मंडली ने लगाया निःशुल्क नेत्र शिविर, 176 लोगों की जांच

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। ‘शंखनाद’ साहित्यिक मंडली एवं अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, दीघा-पटना के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यिक भूमि बबुरबन्ना मोहल्ले में अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर ‘शंखनाद’ के कोषाध्यक्ष सह बिहारशरीफ सिख फेडरेशन के अध्यक्ष भाई सरदार वीर सिंह के आवास के निकट पाठशाला स्कूल बबुरबन्ना में आयोजित हुआ, जिसमें कुशल नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ. ऋतु कुमारी और अस्पताल के प्रमोटर संजु कुमार ने सेवाएं दीं।

शिविर में 176 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 80 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। चिन्हित रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन, लेंस और दवा सहित 12 अगस्त 2025 को किया जाएगा। इस दौरान मुफ्त चश्मा और दवाओं का भी वितरण किया गया।

‘शंखनाद’ के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि यह मंच किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि साहित्यकारों और समाजसेवियों के निःस्वार्थ प्रयास से संचालित होता है। गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और शंखनाद परिवार इसी दिशा में कार्य करता रहेगा। अध्यक्ष प्रो. डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने इसे समुदाय की भलाई और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

कोषाध्यक्ष भाई सरदार वीर सिंह ने कहा कि समाज के समृद्ध लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में कई समाजसेवियों और स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।

Leave a Comment