अगस्त क्रांति दिवस पर 11 अगस्त को पटना के शहीद स्मारक और सरदार पटेल सेवा सदन में होगा श्रद्धांजलि व स्मृति कार्यक्रम

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। भारतीय लव-कुश मंच, बिहार के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर (डॉ.) लक्ष्मीकांत सिंह ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि पूर्व निर्धारित “अगस्त क्रांति दिवस” कार्यक्रम, जो 10 अगस्त 2025 (रविवार) को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में होना था, प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

अब यह कार्यक्रम 11 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 बजे शहीद स्मारक, पटना सचिवालय के सामने स्थित सप्तमूर्ति के पास बिहार के अगस्त क्रांति के वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सुबह 11 बजे सरदार पटेल सेवा सदन, दरोगा राय पथ, पटना में “अगस्त क्रांति दिवस” स्मृति कार्यक्रम आयोजित होगा।

इस मौके पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, भाकपा माले के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपांकर भट्टाचार्य, भारतीय लव-कुश मंच के संयोजक एवं जे.पी. सेनानी ब्रह्मदेव पटेल सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

श्रद्धांजलि सभा में बिहार के विभिन्न जिलों के लव-कुश मंच के सदस्य और जे.पी. सेनानी के प्रतिनिधि मंडल भी भाग लेंगे। नालंदा जिले के लव-कुश मंच और अखिल भारतीय जे.पी. सेनानी के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की है।

Leave a Comment