अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को स्थानीय आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय, भैसासुर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने की, जबकि संचालन जिला सचिव सुनील कुमार ने किया।
बैठक की शुरुआत संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी को तिरहुत स्नातक क्षेत्र के उपचुनाव में शानदार जीत की बधाई देकर हुई। सदस्यों ने इसे शिक्षकों की सामूहिक जीत बताया।
इसी क्रम में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 20 अप्रैल को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान में “अभिनंदन सह शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों की एक कमेटी बनाई गई और सभी को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया।
शिक्षकों की समस्याओं पर हुई गंभीर चर्चा:
बैठक में नियोजित एवं विशिष्ट शिक्षकों से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिन प्रमुख मुद्दों पर बात हुई, उनमें शामिल हैं:
- साक्षमता परीक्षा (01 एवं 02) उत्तीर्ण करने के बाद बने विशिष्ट शिक्षकों की एचआरएमएस पर ऑनबोर्डिंग में हो रही देरी
- विशिष्ट शिक्षकों के सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण
- एनपीएस की कटौती के बावजूद खाते में राशि जमा नहीं होना
- नियोजित शिक्षकों के लिए स्नातक ग्रेड व कालबद्ध प्रोन्नति हेतु पत्र निर्गमन
- आवास भत्ता व डीए की अंतर राशि का भुगतान, जिसमें भिन्नता पाई गई
- छठे चरण के नियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षित अंतर राशि का आंशिक भुगतान
- नियोजित से विशिष्ट बनने पर ईपीएफ से बाहर करने की प्रक्रिया
- ओडियल (2013-15) से प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित अंतर राशि का भुगतान लंबित रहना
इन सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए यह निर्णय लिया गया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को स्थापना डीपीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा।
इस बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, उपाध्यक्ष सुनैना कुमारी, पंकज कुमार, सचिव सुनील कुमार, उपसचिव रविरंजन कुमार, संयुक्त सचिव अति उत्तम कुमार, शशिकांत कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यालय सचिव सूरज चौहान सहित ममता कुमारी, रूपा कुमारी, संजीव कुमार, अमित कुमार, विपिन कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, मिथिलेश कुमार, दयानंद कुमार, नवीन कुमार सिंह, अखिलेश प्रसाद, राकेश कुमार समेत दर्जनों शिक्षक नेता उपस्थित रहे।