अपना नालंदा संवाददाता
बेन। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेन पंचायत राज सरकार भवन में पंचायत की मुखिया अस्मिता कुमारी ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में पंचायत सचिव अजीत शर्मा, कनिष्ठ अभियंता सुदीश कुमार, पंचायत रोजगार सेवक निर्मला कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार उर्फ पप्पू जी, सरपंच इंदु देवी, ग्रामीण नेता करीम अशरफ, भोलू जी, मोहम्मद इम्तियाज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और “वंदे मातरम” के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया।

इसी कड़ी में, बेन थाना परिसर में भी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ हुआ। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर एसआई सुरेंद्र पासवान, एएसआई श्याम सुंदर, सुधीर कुमार, चंद्र भूषण सिंह, पीटीओ चंद्र प्रकाश, बिजेंद्र कुमार, रघुवीर कुमार सहित समस्त पुलिस बल और स्टाफ मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।




