राष्ट्रीय पोषण दिवस पर सेवेदह स्कूल में बनाया पोषण वाटिका

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। राष्ट्रीय पोषण दिवस के अवसर पर राजकीय बुनियादी विद्यालय सेवेदह में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया।विद्यालय की शिक्षिका रश्मि प्रियंका के नेतृत्व और सहयोग से छात्रों ने वाटिका में कई प्रकार की सब्जियों के बीज लगाए। इस कार्यक्रम में छात्र शिवम कुमार, अमित, गंभीर, विवेक, प्रभास, दिव्या कुमारी, निशा, सुहानी, चंचल और अंशु ने भाग लिया। सभी छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ बीज लगाए और शपथ ली कि वे प्रतिदिन क्यारियों की देखभाल करेंगे, ताकि पौधे अच्छी तरह विकसित हों। इसके फलन शुरू होने पर विद्यालय के मध्याह्न भोजन के लिए बाहर से सब्जियाँ लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

NMOPS observed black day demanding restoration of old pension, employees expressed their protest by tying black ribbons”

कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका रश्मि प्रियंका ने संबोधित करते हुए बताया कि एक बेहतर जीवन के लिए सही और पोषक भोजन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका बनाने का उद्देश्य बच्चों को शुद्ध और सुरक्षित सब्जियाँ उपलब्ध कराना है। बाजार से मिलने वाली सब्जियों में अक्सर अधिक उपज के लिए अत्यधिक मात्रा में खाद और कीटनाशक का उपयोग किया जाता है। इस वाटिका के माध्यम से बच्चे अपने ग्रामीण परिवेश में भी पोषण और सुरक्षित भोजन के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाएंगे।राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 1 सितंबर से 7 सितंबर तक मनाया जाता है, जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मिलकर बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर को सुधारने, परंपरागत और स्वास्थ्यकर खान-पान को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद प्रसाद भी उपस्थित थे।

Leave a Comment