आरटीपीएस कार्य निष्पादन में नूरसराय अंचल को नालंदा जिले में प्रथम स्थान

Written by Sanjay Kumar

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय(अपना नालंदा)। नालंदा जिले के सभी प्रखंडों में आरटीपीएस (RTPS) सेवा कार्य निष्पादन की समीक्षा में नूरसराय अंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नूरसराय के अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि आरटीपीएस कार्यालय में कुल 12,985 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 7,856 आवेदनों का निष्पादन समय पर किया गया। इस आधार पर नूरसराय की निष्पादन दर 61 प्रतिशत रही, जो जिले में सबसे बेहतर प्रदर्शन माना गया।

सीओ दीपक कुमार ने अंचल के सभी कर्मियों और ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि जाति, निवास और गैर-मलिनता (NCL) प्रमाण पत्रों का निष्पादन पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाए, ताकि किसी भी आवेदक को अनावश्यक परेशानी न हो।

उन्होंने यह भी कहा कि— “यदि किसी आवेदक को आवेदन की प्रक्रिया में कोई कठिनाई होती है, तो वे सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। हम हर समस्या का समाधान करेंगे।”

नूरसराय अंचल के इस प्रदर्शन से प्रशासनिक दक्षता और सेवाओं में पारदर्शिता को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है।

Leave a Comment