विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)।नूरसराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना के टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल एक फरार अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नूरसराय थाना क्षेत्र में कई संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुका अपराधी राजू कुमार उर्फ साधु कुमार (22 वर्ष), पिता स्वर्गीय रमाकांत यादव उर्फ रमाकांत सिंह, निवासी – मझौली गांव, थाना सालिमपुर, जिला पटना, अपने ही गांव में छिपा हुआ है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मझौली गांव में छापेमारी की और राजू कुमार उर्फ साधु कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी पर लूटपाट, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और इसका लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है।
गिरफ्तार अपराधी को अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
इस सफल छापेमारी अभियान में थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार, रिजर्व गार्ड अरुण कुमार मंडल, रिजर्व गार्ड मिथिलेश कुमार, अंचल निरीक्षक बॉडीगार्ड वीरन कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल रहे।

नूरसराय पुलिस ने टॉप-10 सूची में शामिल वांछित अपराधी को दबोचा, कई मामलों में था फरार
Written by Subhash Rajak
Published on: