अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) बिहार के आह्वान पर आज 01 सितम्बर 2025 को पूरे बिहार में काला दिवस (Black Day) मनाया गया।
NPS/UPS के विरोध स्वरूप शिक्षक, कर्मचारी और पदाधिकारी काले फीते बांधकर अपने-अपने कार्यस्थलों पर शांति पूर्ण ढंग से कार्य करते रहे। यह कार्यक्रम प्रखंड स्तर से लेकर जिला मुख्यालय स्थित सभी कार्यालयों एवं विभागों में एक साथ आयोजित हुआ।
विदित हो कि 01 सितम्बर 2005 को पुरानी पेंशन योजना समाप्त कर दी गई थी। इसी तिथि की स्मृति में NMOPS द्वारा आज का विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नालंदा जिला अध्यक्ष कुमुद कुमार सिंह ने अपील की कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार अपने कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के लिए सितम्बर 2005 से पूर्व लागू पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल करें। वहीं जोनल संगठन सचिव विकास कुमार और जोनल संयोजक रमेश कुमार ने आगामी 14 सितम्बर को मिलर हाई स्कूल, पटना में आयोजित पेंशन संघर्ष महारैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महिला साथियों विनीता वर्मा, स्वेता कुमारी, संयुक्ता कुमारी, कविता कुमारी, सुनीता सिन्हा सहित प्राथमिक शिक्षा संघ एवं अन्य विभागों के कर्मचारी जैसे विकास कुमार, इंद्रजीत कुमार, शिवबालक चौधरी, सुबोध कश्यप, रीतेश कुमार, दीपक कुमार, देवेंद्र कुमार सिन्हा, राजीव रंजन कुमार, रवि रंजन कुमार (जिला सचिव), रुद्रेश कुमार समेत अनेक कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की।