नीतीश सरकार को सभी वर्गों की चिंता :- श्रवण कुमार

Written by Sanjay Kumar

Published on:

बेन प्रखंड के एकसारा पंचायत में 50 लाख की योजनाओं का हुआ उद्घाटन

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार ने सांसद कौशलेंद्र कुमार के साथ बेन प्रखंड के एकसारा पंचायत में लगभग 50 लाख की लागत से निर्मित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का लोकार्पण किया। इन योजनाओं में गांवों की सड़कों की ईंट सोलिंग, पीसीसी ढलाई, नाला निर्माण, सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय एवं यात्री शेड का निर्माण शामिल है।

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार का प्रमुख लक्ष्य समाज के हर वर्ग और क्षेत्र का समुचित विकास करना है। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार कम बोलती है और ज्यादा काम करती है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का गांव आज शहरों से ज्यादा स्मार्ट नजर आता है।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के 95 हजार भूमिहीन परिवारों को चिह्नित किया गया है जिन्हें जल्द ही स्थायी आवास प्रदान किए जाएंगे। 10 जनवरी 2025 से प्रारंभ सर्वेक्षण के आधार पर चयनित इन परिवारों को उनके सपनों का घर देने की दिशा में सरकार ने ठोस पहल की है।

मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में हुए बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार में अब विकास की एक नई तस्वीर उभर कर सामने आई है। वहीं, सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार गांवों को हर मूलभूत सुविधा से सुसज्जित कर रही है।

इस मौके पर जदयू प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल, प्रमुख रंजू देवी, मुखिया स्वीरी देवी सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment