गोखुलपुर थाना में नए एसएचओ जय प्रकाश ठाकुर ने संभाला पदभार, शांति-व्यवस्था को बताया प्राथमिकता

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)।गोखुलपुर थाना में बुधवार को जय प्रकाश कुमार ठाकुर ने नए थानाध्यक्ष (एसएचओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे बिहारशरीफ स्थित नालंदा साइबर थाना में जेएसआई (जूनियर सब इंस्पेक्टर) के पद पर कार्यरत थे।

पदभार ग्रहण करने के बाद श्री ठाकुर ने कहा कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोधनगर, चौरिया, गजपर, उमरचक, सतीस्थान, भाथा, संदलपुर, कटबिगहा, धिमोय, चिन्तामनचक, भथियार, मिराचक, गोखुलपुर, वाजीतपुर, बसनियावां, महिमाचक, तिस्कुरवा, शाहपुर, अमेत्रा, गंगटा, खरथुआ, महुआबाग, हरिहरपुर, दक्षिणीपुर, रामपुर, पकड़िया बिगहा सहित अनेक गांव आते हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना, आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना तथा असामाजिक तत्वों, अपराधियों और शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित कर ही कानून व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है। आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

पदभार ग्रहण के दौरान उन्होंने थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों से परिचय भी लिया।
इस अवसर पर रंजन सिंह, संजय सिंह, बंजरंगी सिंह, ऐस सिंह समेत कई स्थानीय लोगों ने उन्हें गमछा ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया। वहीं पूर्व एसएचओ शिवम कुमार सुमन को पुलिस केंद्र स्थानांतरित किया गया है।

Leave a Comment