नीमगंज चोरी कांड का खुलासा, चार चोर गिरफ्तार, जेवरात व नगदी बरामद

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । बिहार थाना क्षेत्र के नीमगंज मरियम टोला में बीते 16 अप्रैल को राजो रजक के घर में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और अन्य घरेलू सामान की चोरी कर ली थी। पीड़ित द्वारा इस संबंध में बिहार थाना में लिखित आवेदन दिया गया था।

आवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने विशेष छापेमारी टीम का गठन किया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से इस कांड में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

विधि-व्यवस्था डीएसपी राम दुलार प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए जेवरात, नगदी और घटना के दौरान उपयोग में लाया गया हथियार बरामद किया गया है। साथ ही, चोरों के निशानदेही पर बेचे गए सामानों को दुकानों से भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में केवल बिहार थाना क्षेत्र ही नहीं, बल्कि अन्य छह थाना क्षेत्रों में भी घर में सेंधमारी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, सभी अभियुक्त पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं और इनका अपराधी इतिहास रहा है।

पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य घटनाओं की कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment