ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर करायपरसुराय में एनङीए की भव्य तिरंगा यात्रा, सेना को दी गई वीरता की सलामी

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
करायपरसुराय । भारतीय सेना द्वारा हाल में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर सैनिकों के सम्मान में शुक्रवार को करायपरसुराय बाजार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर मिट्ठी कुआं तक गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यात्रा के दौरान प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लिए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों के साथ आगे बढ़ते नजर आए। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस आयोजन में भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को श्रद्धांजलि दी गई। स्थानीय नागरिकों ने भी बाजार में यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।

यात्रा का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास कुमार वजीरगंज ने किया, जबकि जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अगम कुमार ने सेना की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही है, और इससे यह संदेश स्पष्ट हुआ है कि भारत अब किसी भी आतंकी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा।

इस अवसर पर जेडीयू युवा अध्यक्ष दीपक कुमार, विनोद सिंह, ताराकांत कुमार, प्रमोद कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में भारतीय सेना के साहस और संकल्प को नमन किया।

Leave a Comment