मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का विधानसभा स्तरीय संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को इसलामपुर नगर के पशु हाट स्थित सम्राट अशोक भवन मैदान में आयोजित किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक जुटे।
मुख्य अतिथि के रूप में जल संसाधन मंत्री एवं नालंदा जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी तथा समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी उपस्थित रहे। इनके अलावा सांसद कौशलेंद्र कुमार, रालोमो के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा, विधायक प्रफुल्ल मांझी, पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल, पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद, जदयू प्रदेश महासचिव परमहंस प्रसाद, प्रदेश सचिव राजीव रंजन पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष मो. अरशद सहित एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष तनवीर आलम ने की।
प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “दोनों युवराज वोटर लिस्ट पर सवाल उठाकर बिहार की जनता का अपमान कर रहे हैं।” उन्होंने दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता जी को लेकर की गई कथित टिप्पणी पर भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया और कहा कि “प्रधानमंत्री की माताजी ने कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर उन्हें पाला-पोसा, ऐसे में उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी करना शर्मनाक है।” राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने भी विपक्ष को कठोर शब्दों में घेरा। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का घमंड ज्यादा दिन नहीं टिकेगा। रावण, कंस और कौरव का अंत हुआ, वैसे ही इनका भी होगा।” उन्होंने दावा किया कि विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा का कोई असर आगामी विधानसभा चुनावों में नहीं पड़ेगा।
सम्मेलन में विधान परिषद सदस्य रीना यादव ने हाल ही में हिलसा में हुई घटना को विपक्ष की साजिश बताया।
इस अवसर पर भाजपा और जदयू के हजारों कार्यकर्ता डोल-नगाड़े के साथ जुलूस की शक्ल में सम्मेलन स्थल पहुंचे। व्यवसायियों ने भी जदयू जिला सचिव सह व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साहू के नेतृत्व में सम्मेलन में शिरकत की।