मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर(अपना नालंदा)। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रदेश प्रवक्ता शहान परवेज़ ने एनडीए गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए की राजनीति अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों और कमजोर वर्गों के खिलाफ है। उन्होंने दावा किया कि हाल की चुनावी रैली से यह स्पष्ट हो गया है कि एनडीए घटक दल मुस्लिम समाज के प्रति घृणित मानसिकता रखते हैं।
शहान परवेज़ ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार लगातार अल्पसंख्यक कल्याण बजट में कटौती कर रही है, जो केवल आंकड़ों की कमी नहीं, बल्कि वंचित समाजों के अधिकारों और भविष्य पर सीधा हमला है।
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर रोक लगाना भी एनडीए की भेदभावपूर्ण नीति का हिस्सा है। यदि जातीय जनगणना होती, तो समाज के हर वर्ग की वास्तविक स्थिति सामने आती और उन्हें उनका हक़ मिल पाता। लेकिन एनडीए नहीं चाहता कि बहुसंख्यक गरीब और वंचित तबकों की हकीकत उजागर हो।
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए का रवैया सामाजिक न्याय, समानता और संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।

एनडीए अल्पसंख्यकों और सामाजिक न्याय के खिलाफ काम कर रहा है – शहान परवेज़, आरजेडी प्रवक्ता
Written by Subhash Rajak
Published on: