नालंदा उद्यान महाविद्यालय में 13-14 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यशाला, नेक्स्ट जेनरेशन तकनीकों पर होगी चर्चा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)। नालंदा उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय में स्थापना दिवस के अवसर पर 13 और 14 अगस्त को “उद्यानिकी में नवाचार: नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी के साथ फसल उत्पादकता में वृद्धि” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
महाविद्यालय के पीआरओ डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि कार्यशाला में जेनेटिक एडवांसमेंट, प्रिसीजन हॉर्टिकल्चर, डिजिटल एग्रीकल्चर और स्मार्ट फार्मिंग प्रैक्टिसेज जैसी उन्नत तकनीकों पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। प्रतिभागियों को व्याख्यान, इंटरैक्टिव सत्र और प्रायोगिक प्रदर्शन के माध्यम से नवीनतम वैज्ञानिक जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणधीर कुमार ने कहा कि उद्यानिकी क्षेत्र वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या, जलवायु परिवर्तन, विपणन कठिनाइयों और संसाधनों की कमी जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि, भूमि उपयोग दक्षता में सुधार और बिहार की जलवायु व मृदा के अनुरूप उपयुक्त फसलों के चयन की जानकारी प्रदान करना है।
कार्यशाला में देशभर से प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, डोमेन विशेषज्ञ और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस आयोजन से प्रतिभागियों को टिकाऊ, जलवायु-सहनशील और उच्च उत्पादकता वाली तकनीकों को अपनाने का मार्गदर्शन मिलेगा, साथ ही नेटवर्किंग और सहयोग के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

Leave a Comment