अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला के नेतृत्व में मंगलवार को राजेंद्र आश्रम, धनेश्वर घाट, बिहारशरीफ में अस्थावां प्रखंड के नालनी रंजन सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद नालनी रंजन सिंह ने कहा कि वे राहुल गांधी की नीतियों और विचारधारा में विश्वास रखते हैं तथा जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला के कुशल नेतृत्व से प्रभावित हैं। उन्होंने संकल्प लिया कि जीवन पर्यंत कांग्रेस की सेवा करेंगे और जिले में पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर राजीव कुमार मुन्ना, अखिलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, रमेश कुमार, अजीत कुमार, अनिल चंद्रवंशी, डॉ. अवधेश प्रसाद समेत कई कांग्रेसजनों ने नालनी रंजन सिंह को पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी।

नालनी रंजन सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ, जिले में संगठन को मजबूत करने का संकल्प
Written by Subhash Rajak
Published on: