विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय (अपना नालंदा)। बिहार क्रिकेट संघ (BCA) द्वारा घरेलू सत्र 2025-26 की शुरुआत कर दी गई है। इसके तहत मेंस अंडर- 19 मगध जोन के क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी नालंदा को दी गई है। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला 22 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को गया बनाम शेखपुरा के बीच खेला जाएगा।
मगध जोन में कुल चार टीमें – नालंदा, नवादा, गया और शेखपुरा हिस्सा ले रही हैं। जो टीम सबसे अधिक अंक अर्जित करेगी, वह जोन की विजेता बनकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नालंदा जिले की 30 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। रामवर्धन पांडे को टीम का कप्तान और आरब राय को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं अंकित कुमार को टीम का कोच सह मैनेजर नियुक्त किया गया है।
घोषित नालंदा अंडर-19 टीम इस प्रकार है:
रामवर्धन पांडे (कप्तान), आरब राय (उपकप्तान), मोहित कुमार, लक्ष्य प्रकाश, सुजल कांत, करण रेड्डी, विराज कुमार, अभय राज, नीरज पासवान, सूरजभान, विनीत कुमार, अरुणेश वर्मा, हर्षित राज, अक्षत समदर्शी, प्रिंस राज, अंकित कुमार, अयान अरमान, अभिषेक, एमडी समीर, आशीष, प्रिंस सिंहा, राजीव, गोलू, प्रसनजीत, आदर्श, मोहित, शशि रंजन, राहुल कुमार और देव रंजन।
टीम के चयन के बाद खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है। नालंदा जिला क्रिकेट संघ ने टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली है।




