11वीं जूनियर रग्बी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में नालंदा की बेटियों ने जीता रजत पदक, जिले का बढ़ाया मान

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आयोजित 11वीं जूनियर रग्बी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में नालंदा जिले की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

नालंदा टीम की कप्तान अल्पना कुमारी के नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों में निकिता कुमारी, अर्चना कुमारी, ख़ुशी कुमारी, सिमरन कुमारी, रेशम कुमारी, कोमल कुमारी, प्रियांशु कुमारी, सोनम कुमारी, शिल्पा कुमारी, आशा कुमारी और काजल कुमारी शामिल थीं।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ नालंदा के संयुक्त सचिव रेंसी राकेश राज विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनका स्वागत रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव पंकज ज्योति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव पंकज ज्योति, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ नालंदा के अध्यक्ष मन्नालाल, महासचिव उमेश पासवान, संयुक्त सचिव रेंसी राकेश राज, पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के अध्यक्ष डॉ. रवि चंद कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरांव के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, शिक्षक मनीत कुमार, राजीव रंजन, संजय पटेल, टीम कोच शेखर, टीम मैनेजर चुनचुन कुमारी एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गईं।

Leave a Comment