नालंदा सम्मान समारोह आज, समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व्यक्तियों को मिलेगा सम्मान

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में नालंदा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन रविवार को किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बिहारशरीफ के कर्पूरी भवन (टाउन हॉल) में आयोजित होगा।

सम्मान समारोह में चिकित्सा, पुलिस, शिक्षा, पत्रकारिता, विधि, व्यवसाय और समाजसेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

संस्था के सचिव इंजीनियर अली अहमद ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के नायकों को पहचान और मंच देना है, ताकि उनके कार्यों से अन्य लोग प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सभी के लिए खुला है और सभी गणमान्य नागरिकों को सादर आमंत्रित किया गया है।

संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. हलीमा खान ने जानकारी दी कि ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी विगत 15 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह समाज में सकारात्मक सोच और प्रेरणा का वातावरण बनाने की दिशा में एक प्रयास है।

Leave a Comment