नालंदा को मिली दो केंद्रीय विद्यालयों की सौगात, सांसद कौशलेंद्र कुमार के प्रयास से केंद्र ने दी मंजूरी

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।नालंदा जिले को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। सांसद कौशलेंद्र कुमार के अथक प्रयासों से नालंदा को दो नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) की मंजूरी मिल गई है। इनमें एक विद्यालय नालंदा में और दूसरा बिहारशरीफ में स्थापित होगा।इन दोनों केंद्रीय विद्यालयों के लिए बिहार सरकार द्वारा जमीन भी आवंटित कर दी गई है। अब इनकी स्थापना की प्रक्रिया तेज होने वाली है। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि दोनों विद्यालयों की स्थापना जल्द से जल्द की जाए।

NMOPS observed black day demanding restoration of old pension, employees expressed their protest by tying black ribbons”


सांसद ने कहा कि इन विद्यालयों के निर्माण से नालंदा के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और उन्हें पढ़ाई के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रति आभार व्यक्त किया।
विदित हो कि पहले से ही राजगीर और हरनौत में दो केंद्रीय विद्यालय संचालित हैं। अब नालंदा और बिहारशरीफ में इन विद्यालयों के खुलने से जिले में शिक्षा का दायरा और मजबूत होगा। शिक्षाविदों का मानना है कि नालंदा, जो पहले से ही “ज्ञान का केंद्र” कहा जाता है, अब शिक्षा के क्षेत्र में और समृद्ध होगा।
दो नए केंद्रीय विद्यालयों की मंजूरी से पूरे जिले में खुशी की लहर है और लोग सांसद कौशलेंद्र कुमार के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।

Leave a Comment