नालंदा में नल-जल योजना को लेकर डीएम सख्त, जारी किए हेल्पलाइन नंबर व मरम्मत दल की सूची

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने नालंदा जिले में “हर घर नल का जल” योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का लाभ प्रत्येक पंचायत व गांव तक पहुंचना चाहिए ताकि आम लोगों को शुद्ध पेयजल हर हाल में उपलब्ध हो सके।

डीएम ने सभी कार्यपालक अभियंताओं (PHED) को निर्देश दिया कि नल-जल योजनाओं की सतत निगरानी, मरम्मत व संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

शिकायत पंजीकरण के लिए संपर्क विवरण जारी

अब नल-जल योजनाओं से संबंधित शिकायतें व सुझाव दर्ज कराना और भी आसान हो गया है। इसके लिए टोल फ्री नंबर, व्हाट्सऐप, SMS, ईमेल और वेबसाइट के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।

टोल फ्री नंबर:
18001231121 / 155367
18003451121 (समय: सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक)

SMS/व्हाट्सऐप नंबर:
8544429082 / 8544429024
(वार्ड संख्या, गांव, पंचायत, प्रखंड, जिला, शिकायतकर्ता का नाम व मोबाइल नंबर के साथ शिकायत भेजें)

जिला नियंत्रण कक्ष (नालंदा):
06112-230071 / 06111-291501

कार्यपालक अभियंता (मोबाइल):
8544428565 / 8544428564

ईमेल:
phedcgrc2024@gmail.com

वेबसाइट:
www.phedcgrc.in

प्रखंडवार मरम्मत टीम की पूरी सूची

नालंदा जिले के सभी प्रखंडों में नल-जल एवं चापाकल मरम्मत के लिए अलग-अलग सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, संवेदक, ड्राइवर, मिस्त्री और लेवर की टीम तैनात की गई है। प्रत्येक टीम का नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है ताकि जनता आवश्यकता पड़ने पर सीधा संपर्क कर सके।

उदाहरण स्वरूप:

बिहारशरीफ प्रखंड (20 पंचायतें):

सहायक अभियंता: हरजित कौर बच्चु (मो: 8544428623)

कनीय अभियंता: रवि कुमार (मो: 8757295041)

संवेदक: रौशन कुमार (मो: 7979958311)

मिस्त्री: शंभु मिस्त्री

लेबर: सोनाली महतो (मो: 8252646912), धीरज पासवान

इसी प्रकार जिले के अन्य प्रखंड—नूरसराय, अस्थावां, सरमेरा, बिंद, राजगीर, सिलाव, बेन, गिरियक, कतरीसराय, हरनौत, रहुई, परवलपुर, एकंगरसराय, हिलसा, करायपरशुराय, चंडी, नगरनौसा, थरथरी एवं इस्लामपुर—में भी पूर्ण विवरण जारी किया गया है।

Leave a Comment