नालन्दा डीएम ने भाव्या कार्यक्रम की समीक्षा में दिखाई सख्ती, कम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य प्रबंधकों का मानदेय काटने का निर्देश”

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। मंगलवार को नालन्दा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित भाव्या कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांकों की प्रगति का आकलन किया गया।

समीक्षा के दौरान ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श (Online Doctor Consultation) की उपलब्धि नालन्दा जिले में औसतन 93.88% पाई गई। वहीं, कुछ स्वास्थ्य संस्थानों में यह उपलब्धि अपेक्षाकृत कम रही।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रहुई: 89.77%

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिलाव: 87.93%

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इसलामपुर: 80.80% (सबसे न्यूनतम)

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कतरीसराय: 89.46%

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इसलामपुर प्रखण्ड के स्वास्थ्य प्रबंधक का 15% एवं अन्य कम प्रदर्शन करने वाले संस्थानों के प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधकों का 10% मानदेय जून 2025 के लिए कटौती की जाए।

Vital Taken (मरीजों के महत्वपूर्ण संकेत दर्ज करने की प्रक्रिया) में नालन्दा जिले का औसत 91.85% पाया गया।

अनुमण्डलीय अस्पताल, हिलसा: 74.34% (सबसे न्यूनतम)

अनुमण्डलीय अस्पताल, राजगीर: 85.96%

रेफरल अस्पताल, चण्डी: 88.57%

रेफरल अस्पताल, अस्थावां: 80.04%

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि इन अस्पतालों के प्रबंधक भाव्या कार्यक्रम में अपेक्षित रुचि नहीं दिखा रहे हैं, अतः इनके मानदेय में भी 10% की कटौती सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि Online doctor consultation, Vital Taken सहित भाव्या कार्यक्रम के सभी सूचकांकों में 100% उपलब्धि हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में नियमित टीकाकरण का स्तर 95% से किसी भी स्थिति में कम नहीं होना चाहिए, ताकि बच्चों को कुपोषण एवं अन्य बीमारियों से बचाया जा सके।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्र में ‘रोको-टोको अभियान’ चलाएं एवं जरूरतमंद मरीजों को सहज, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं।

अंत में जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि हाशिए पर रहने वाले लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

Leave a Comment