राहुल गांधी के नेतृत्व में पटना में निकाली गई वोटर अधिकार मार्च में नालंदा की कांग्रेस ने दिखाई जबरदस्त भागीदारी

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। राहुल गांधी के नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान से आयोजित वोटर अधिकार मार्च में नालंदा जिले की कांग्रेस ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। इस मार्च में नालंदा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कुमार अकेले की ओर से जिले के कार्यकर्ताओं की भागीदारी बहुत उत्साहजनक रही। जिला अध्यक्ष नरेश कुमार अकेला ने अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि नालंदा में कांग्रेस तेजी से मजबूत हो रही है, जिसका प्रभाव इस मार्च में साफ देखा गया।

NMOPS observed black day demanding restoration of old pension, employees expressed their protest by tying black ribbons”

पूर्व विधायक अनिल सिंह ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोग विभिन्न वाहनों के माध्यम से मार्च में शामिल होने पटना पहुंचे और राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई इस मार्च को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।कांग्रेस नेता रणधीर रंजन मंटू ने कहा कि नालंदा से कांग्रेस के सभी उम्मीदवार विशाल मतों के अंतर से विजयी होंगे। उन्होंने रैली की सफलता के लिए जिलेवासियों को भी बधाई दी।वहीं हैदर आलम ने कहा कि नरेश कुमार अकेला के नेतृत्व में कांग्रेस जिले में तेजी से बढ़ रही है और लगातार नए लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं, जिससे जिले में पार्टी की ताकत और प्रभाव बढ़ रहा है।

Leave a Comment