शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने पर नगरनौसा थानाध्यक्ष सम्मानित किए गए

Written by Sanjay Kumar

Published on:

नगरनौसा (अपना नालंदा)। नालंदा जिले में विधानसभा चुनाव–2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए नगरनौसा थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया। नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बुधवार को उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

यह सम्मान विधानसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए दिया गया। चुनावी अवधि में नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभावी पुलिस गश्ती, असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी, अभियुक्तों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी, छापेमारी अभियान तथा अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इन सभी प्रयासों के कारण क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहा और मतदान बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुआ।

थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए मतदाताओं एवं निर्वाचन कर्मियों के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया। उनकी सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व क्षमता से पुलिस बल ने पूरी चुनावी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संभाला।

इस अवसर पर एसपी भारत सोनी ने थानाध्यक्ष की कार्यशैली, समर्पण भावना और जिम्मेदारी की सराहना की। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने के बाद शशिरंजन कुमार मिश्रा ने कहा कि यह सम्मान उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरी पुलिस टीम की मेहनत और आम जनता के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में भी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Comment