नगरनौसा पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच लुटेरे हथियार व सोने की चेन के साथ गिरफ्तार

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
नगरनौसा । नगरनौसा पुलिस ने रामघाट–भोभी पथ पर सक्रिय सड़क लुटेरों और घर में घुसकर गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
हिलसा डीएसपी (1) शैलजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नगरनौसा थाना कांड संख्या 223/25 में संलिप्त अपराधियों को सोने की चेन, घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, लेकिन वे अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर थे।
गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं :मिठू कुमार (पिता–पिंटू प्रसाद, ग्राम–बोधी बिगहा, थाना–चंडी),
नीरज कुमार (पिता–नरेश ठाकुर, ग्राम–रामघाट, थाना–चंडी),मुकेश जमादार उर्फ फेकू उर्फ लेमन टी (पिता–हरी जमादार, ग्राम–महमदपुर),जौशन कुमार उर्फ छोटू(पिता–अरुणमिस्त्री,ग्राम–महमदपुर),गौतम कुमार उर्फ कुमार (पिता–मनीष प्रसाद,ग्राम–मोहिउद्दीनपुर)।
पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, एक मोटरसाइकिल, दो जोड़ी चप्पल, दो लोहे के रॉड, दो लाठी और एक सोने की चेन बरामद की है।
डीएसपी ने बताया कि लच्छू बिगहा हॉल्ट के पास सैदनपुर जाने वाली सड़क किनारे अपराधी किसी वारदात की योजना बना रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची तो सभी आरोपी भागने लगे, लेकिन पांचों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने थाना क्षेत्र की कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की, जिनमें थाना कांड संख्या 204/25, 207/25, 223/25 और 97/25 शामिल हैं।
छापेमारी टीम में डीएसपी शैलजा, अंचल निरीक्षक चंडी सत्यम तिवारी, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार, नगरनौसा थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा, परि. पुअनि ईसमा प्रवीण, एसआईटी टीम, सिपाही मो. ईमरान, विकास कुमार, शंकर कुमार तथा चालक निरंजन कुमार शामिल थे।

Leave a Comment