अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।आज रविवार को रहुई बाजार के फुटपाथी दुकानदारों की कार्यकारिणी की बैठक सुरेन्द्र प्रसाद के घर पर आयोजित हुई। बैठक में वेंडिंग जोन, सस्ता कर्ज, और आवास जैसे मुद्दों पर आगे संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि नगर पंचायत गरीबों के मुद्दों पर कोई ठोस रणनीति नहीं बना पाई है। पूरे बाजार में अभी तक एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं बनाया गया है।
इसके अलावा, वोटर अधिकार यात्रा के समापन के अवसर पर 01 सितंबर को पटना में पदयात्रा में भाग लेने का निर्णय लिया गया, जिसमें लोग किसी भी कीमत पर अपने वोट के अधिकार की रक्षा करेंगे।
बैठक में शामिल प्रमुख लोग थे:पाल बिहारी लाल (ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन महासचिव), शिवशंकर प्रसाद (भाकपा माले रहुई सचिव), कुंअर सिंह चौहान (ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन रहुई अध्यक्ष), सोनी कुमार (सचिव), सुरेन्द्र प्रसाद, अशोक रजक, संजय कुमार, गुडु कुमार, राधेश्याम प्रसाद, पिंकी देवी, अनीता देवी, सविता देवी, पूर्णिमा देवी, बच्ची देवी, संजु देवी।

गरीबों के मुद्दों पर नगर पंचायत नाकाम, 01 सितंबर को पटना में पदयात्रा
Written by Subhash Rajak
Published on: